Vedant Samachar

बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,नगर निगम ने की कार्रवाई…

Vedant samachar
1 Min Read

नक्शे के विपरीत तीन मंजिला दुकान बनाया

बिलासपुर,14 मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर नगर निगम ने पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल में अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की। महक आहूजा, रामचंद्र लालचंदानी और दौलतराम चौधरी ने एक साल पहले नगर निगम से नक्शा पास करवाया था। लेकिन इन्होंने शर्तों के विपरीत निर्माण कर लिया।

दौलतराम चौधरी ने पार्किंग और ओपन स्पेस की जगह पर भी निर्माण कर लिया था। स्वीकृत एक मंजिल की जगह तीन मंजिल बना ली थी। उन्होंने यहां विजय वाच नाम से दुकान भी शुरू कर दी थी। पहले दिन की कार्रवाई के दौरान दौलतराम दुकान बंद कर चले गए थे।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई

नगर निगम के बिल्डिंग आफिसर सुरेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दुकान का ताला खुलवाया गया। इसके बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम के इंजीनियरों ने पहले नापजोख कर नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

Share This Article