Vedant Samachar

BREAKING NEWS:बिलख कर रोई फिर तालाब में कूद गई महिला

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगांव,22 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) । शहर के रानीसागर तालाब में शनिवार को विवाहिता ने आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों की उसकी हरकत पर नजर पड़ी, इसके बाद पानी में कूदकर युवकों ने विवाहिता को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा है। वह संभवत: राजीव नगर की रहने वाली है। सरोवर (तालाब)की सीढ़ी में बैठकर लगातार रो रही थी। रोते देखकर कई लोगों ने उसे आत्महत्या करने की वजह भी पूछी । वह लगातार बिलख रही थी। इस बीच पुलिस सूचना मिलने के बाद सरोवर में पहुंच गई। ऐसी आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने खुदकुशी करने के इरादे से सरोवर में छलांग लगाई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है।

Share This Article