Vedant Samachar

BREAKING NEWS:दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,21फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को रद्द करने की खबर सामन आई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके चलते भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब ट्रेनें रद्द की जा रही है। एक तरफ जहां परिचालनिक कारणों के चलते पहले से ही गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग और छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 21 फरवरी को रद्द किया गया था तो वहीं, अब इस ट्रेन को 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी तक रद्द करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं गाड़ीसंख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भी 26 फरवरी को रद्द रहेगी। प्रयागराज महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। इस दिन ही महाकुंभ का आखिरी शाही या अमृत स्नान भी है। बता दें कि, माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर स्नान के लिए फिर जनसैलाब उमड़ेगा। ऐसे में महाकुंभ में स्नान करने वालों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

Share This Article