Vedant Samachar

BREAKING NEWS:800 गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया, दो गिरफ्तार

Vedant Samachar
4 Min Read

जशपुर,20 मार्च 2025। पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है। तुमला क्षेत्र का एक बड़ा कृषक प्रार्थी जगमोहन यादव उम्र 45 साल निवासी सरकरा थाना तुमला ने दिनांक 16.03.2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह खेती जुताई इत्यादि के लिये अपने पास गाय, बैल एवं भैंस रखा है, गर्मी का मौसम होने एवं खेत खलिहान खाली होने से अपने मवेशियों को चरने के लिये प्रतिदिन छोड़ देता था जो चरकर शाम तक वापस घर में आ जाते थे। यह दिनांक 14.03.2025 के प्रातः में अपने 14 नग भैंस को चरने के लिये छोड़ दिया था उक्त भैंसो को दोपहर 03 बजे तक अंकिरा के खेत में चरते हुये देखा था, इसके सभी गाय, बैल इत्यादि वापस आ गये परंतु 14 नग भैंस वापस घर में नहीं आये, प्रार्थी द्वारा अपने भैंसों का आस-पास में पता किया, कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात आरोपी उसके 14 नग भैंस कीमती 04 लाख 20 हजार रू. को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

बड़ी संख्या में गौ-वंश की चोरी होने पर SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी तुमला के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर एवं तकनिकी विष्लेषण से ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के उक्त भैंस को संदेही देवनाथ यादव द्वारा चोरी किया गया है, संदेही को तत्काल उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पहले तो वह सच नहीं बता रहा था, परंतु बारीकी से पूछने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त 14 नग भैसों की चोरी कर ओड़िसा के तलसरा ले जाकर बेचना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उसकी निषानदेही पर तलसरा जाकर कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से 14 नग भैंसो को जप्त किया गया।

कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक ने चोरी का भैंस जानते हुये उक्त भैंसों को कुल 55 हजार रू. में खरीद लिया, एवं चोरी का भैंस है कहकर कुछ दिनों बाद देवचंद यादव से 30 हजार रू. वापस ले लिया। देवनाथ यादव से पुलिस द्वारा 10 हजार रू. नगद जप्त किया गया है, शेष रकम को देवनाथ यादव का एक फरार साथी रखा है। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 20.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में SDOP पत्थलगांव जायसवाल, थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, स.उ.नि. नसरूद्दीन, आर. 229 षिवकुमार महतो, आर. सुरेष मिंज, आर. सुजीत खाखा, आर. देवसिंह एक्का, आर. बेनेदिक तिग्गा आर. वेणुधर बारिक का योगदान रहा है। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि – जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत् 14 नग गौ वंश की चोरी करने के मामले में खरीददार सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 01 आरोपी फरार है। इस ऑपरेशन के तहत् अभी तक लगभग 800 नग गौ-वंश को बचाया जा चुका है।

Share This Article