Vedant Samachar

BREAKING NEWS:1200 मुर्गियां जिंदा जलीं, 15 बोरा दाना भी नष्ट; कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

Vedant Samachar
1 Min Read

बोकारो,07अप्रैल 2025 : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। लहारिया टांड़ गांव में किसान बैजनाथ प्रजापति के मुर्गी फार्म में रविवार रात आग लग गई।

गांव में मची अफरातफरी

आग की चपेट में आने से फार्म में मौजूद करीब 1200 मुर्गियां जल गईं। साथ ही मुर्गियों के लिए रखे 15 बोरा दाना भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई।

कई घंटे लग गए आग बुझाने में

ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग

प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। पीड़ित किसान बैजनाथ प्रजापति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। रामनवमी की रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share This Article