Vedant Samachar

BREAKING NEWS:महिला को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, तलवे में ठोंकी कीलें…

Vedant Samachar
2 Min Read

नालंदा,06 मार्च 2025: बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया. हत्या की बर्बरता इस हद तक थी कि महिला के दोनों पैरों में कीलें ठोकी गई थीं. गुरुवार सुबह बहादुरपुर गांव के लोगों ने सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव पड़ा देखा. शव देखकर ग्रामीण सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस के मुताबिक, महिला नाइटी पहने थी, जिससे यह संदेह गहरा गया कि हत्या से पहले उसके साथ अत्याचार किया गया. मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है, ताकि पोस्टमार्टम और पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह साफ हो सकेगी.

इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की भयावह वारदात पहले कभी नहीं देखी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को बताएं. वहीं, इस मामले पर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Share This Article