Vedant Samachar

BREAKING NEWS:मानवता की मिसाल बनेंगे जैन समाज के युवा…जनता को उपलब्ध करायेंगे एंबुलेंस

Vedant Samachar
3 Min Read

जगदलपुर,06अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहर के हाता ग्राउण्ड में आयोजित 8 दिवसीय महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता में जैन समाज के युवा खिलाड़ियों ने शनिवार को आयोजित मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाया।

गौरतलब है कि, यह क्रिकेट प्रतियोगिता सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जगदलपुर वासियों को आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई है ताकि प्रतियोगिता के दौरान सभी के सहयोग से एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा सके।

बता दें कि, शनिवार को हाता ग्राउण्ड में क्षमा 11 एवं विनम्र 11 के मध्य मैच खेला गया। जिसमें क्षमा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाकर 12 ओवर से पहले ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें क्षमा 11 की ओर से बल्लेबाज महावीर बाफना ने 26 रनों की पारी खेली।

करिश्माई गेंदबाजी से मनीष सुराना ने बदला मैच का रूख…बने मैन ऑफ द मैच

वहीं गेंदबाजी करते हुए विनम्र 11 के मनीष सुराना ने करिश्माई गेंदबाजी का ताबड़तोड़ परिचय देते हुए महज 2 ओवर में केवल 6 रन देकर क्षमा 11 के 3 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपनी इस गेंदबाजी से मनीष सुराना ने न सिर्फ मैच का रूख बदला बल्कि क्षमा 11 की पूरी टीम को 57 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी तरह महावीर जैन ने भी 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिये एवं हर्षित जैन को 2 विकेट व संयम जैन को 1 विकेट प्राप्त हुआ।

संयम जैन ने खेली गजब की पारी… सिर्फ 11 गेंद में बनाए नाबाद 26 रन

तो वहीं जीत के लिए जरूरी स्कोर 58 रन तक पहुॅचने के लिए विनम्र 11 के खिलाड़ियों में मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज संयम जैन की 11 गेंदों ने 26 रन की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 236.36 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। और विनम्र 11 ने 7.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 60 बनाकर 7 विकेट से टीम ने यह मैच जीत लिया।

मैच के अंत में निर्णायकों के अनुसार अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें विनम्र 11 के गेंदबाद मनीष सुराना को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एवं टीम की ओर से संयम जैन ने बेस्ट बैट्समैन का खिताब अपने नाम किया।

यह समस्त जानकारी जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के मीड़िया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने दी।

Share This Article