हसौद,27अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । बोरई नदी में ट्रक गिरने के हादसे में फंसे युवक का शव आखिरकार 24 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। SDRF टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा हसौद थाना क्षेत्र में हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकालने के बाद एक युवक पुनः नदी में गया, जिसके बाद वह लापता हो गया। लगातार तलाश के बाद आखिरकार SDRF की टीम ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला। हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन कल से जारी था, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें जुटी हुई थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, नदी में तेज बहाव और ट्रक के अंदर फंसे मलबे के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं। बावजूद इसके, SDRF टीम ने अथक प्रयास कर युवक को ढूंढ निकाला। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।