Vedant Samachar

Breaking News : क्रेशर में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत, समाज के लोगों ने संचालक पर कार्रवाई की मांग की

Lalima Shukla
2 Min Read

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकामपुर (Madhypradesh) में संचालित मां भवानी स्टोन क्रेशर में एक नाबालिग मजदूर की मशीन में फंसकर मौत दर्दनाक हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने क्रेशल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लुकामपुर गांव के मां भवानी क्रेशर में रोजाना की तरह काम करने पहुंचे लकी वनवासी 17 साल अचानक मशीन में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों (मां) का रो रोकर बुरा हाल हैं। बताया जाता है कि मृतक लकी कई दिनों से ढाई सौ रोजी पर काम कर रहा था। मृतक के समाज के लोगों का कहना है कि परिजन को उचित मुआवजा और क्रेशर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

नाबालिग मजदूर से लिया जा रहा था काम

संचालक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाए। संचालक नाबालिग मजदूर से काम करवा रहा था। कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे का कहना है कि लकी का शव पट्टे में फंसा मिला था। पुलिस मौके पर जाकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार के लिखे जाने तक परिजन और ग्रामीण क्रेशर के पास जमे हुए थे।

Share This Article