Vedant Samachar

BREAKING NEWS:राजधानी से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार, 16 हजार नकदी जब्त…

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार किए गए है, तीनो के कब्जे से 16 हजार नकदी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तूता स्थित मैदान में कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 16,090/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

ये भी पढ़ें : मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के चैनपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा…

कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक सोमन लाल सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शोभित कोसले पिता भागचंद कोसले उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तुता थाना अभनपुर रायपुर।
  2. रेशम लाल सोनवानी पिता रामकुमार सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसठ्ठी थाना अभनपुर रायपुर।
  3. दिनेश टण्डन पिता मुकेश टण्डन उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम माना बस्ती थाना माना कैम्प रायपुर।
Share This Article