बिलासपुर 27 मई 2025 (वेदांत समाचार)। IIM लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा जिले के छात्र ने पहले फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, जिसके बाद उसे प्यार और शादी करने का वादा कर रेप किया। इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया। छात्रा के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी जेल में है। लेकिन आरोपी युवक के परिजन अब छात्रा का करियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान छात्रा ने बिलासपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।

रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में फेसबुक से उसकी पहचान IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर (23) से हुई। बातचीत में पता चला कि वो कोरबा का रहने का है। जिसके बाद ऐश्वर्य ने उससे दोस्ती की। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे।