Vedant Samachar

BREAKING NEWS:चंडीपारा में सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Vedant Samachar
1 Min Read

जांजगीर चांपा,04अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला(IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं DSP जितेंद्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर मिला कि चंडीपारा पामगढ़ का रामसरकार कश्यप अपने घर के सामने आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रामसरकर कश्यप चंडीपारा वार्ड क्रमांक 06 थाना पामगढ़ को सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक लाइन दार कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी, एक नीला डॉट पेन एव नगदी रकम 3350 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 118/25 ,धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 04/04/2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. दीपक कश्यप, भुनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article