बिहार,04 मई 2025 । बगहा में प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना आदत से बढ़कर अब मुसीबत बन गया है. बगहा थाना में तैनात सिपाही प्रिया कुमारी को ड्यूटी के दौरान रील बनाना इतना महंगा पड़ा कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने खुद इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वर्दी में बनाए गए एक वीडियो वायरल होने के बाद जांच कराई गई. जांच में वीडियो की सत्यता साबित होने के बाद प्रिया को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने यह भी कहा कि महिला सिपाही पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. महिला सिपाही बगहा नगर थाना में तैनात है. यह पहला मौका नहीं है जब प्रिया कुमारी को सोशल मीडिया की वजह से कार्रवाई झेलनी पड़ी हो. इससे पहले भी उन्हें वीडियो बनाने को लेकर निलंबित किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रियता जारी रखी. पुलिस विभाग में इस तरह की घटनाएं न केवल अनुशासन को चुनौती देती हैं, बल्कि वर्दी की गरिमा पर भी सवाल खड़े करती हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि ड्यूटी के दौरान रील बनाने की यह आजादी आखिर किसने दी.