Vedant Samachar

BREAKING NEWS:रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में स्थित हीरो मोटोकॉर्प की एक्सटेंशन बिल्डिंग में मंगलवार रात भीषण आग, कई कर्मचारी हुए घायल…

Vedant Samachar
2 Min Read

रेवाड़ी,29 मार्च 2025: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में स्थित हीरो मोटोकॉर्प की एक्सटेंशन बिल्डिंग में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. दमकल की 7 टीमों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित इस हीरो मोटोकॉर्प प्लांट की स्थापना 1985 में हुई थी और 2006 में इसमें एक एक्सटेंशन बिल्डिंग बनाई गई थी. मंगलवार रात करीब 12 बजे इस एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग लग गई. उस समय अंदर करीब 10 मजदूर मौजूद थे, जिसके कारण पूरे प्लांट में भगदड़ मच गई. आग के कारण वर्कशॉप की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 6-7 कर्मचारी घायल हो गए.

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही रेवाड़ी, बावल और धारूहेड़ा से 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मियों ने लगातार 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा है, जिसे खोजने के लिए टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं. हादसे के बाद कंपनी प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. घायल कर्मचारियों के परिवार के सदस्य कंपनी के बाहर अपने परिजनों का हाल जानने के लिए परेशान हैं, लेकिन किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Share This Article