छुरा,19 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। शहर के पैराडाइज़ सेलून में संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार रात्रि की है, जब मृतक गोलू सेन ने अपने ही सेलून में गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी।
बुधवार सुबह जब लोग दुकान के पास पहुंचे, तो अंदर का दृश्य देखकर सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। वहीं, मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट इस घटना के पीछे के असली कारणों का खुलासा कर सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।