यात्रीगण कृपया ध्यान दें ,महाकुंभ स्पेशल : रेलवे पर बढ़ा दबाव, सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

बिलासपुर,22फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने देशभर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है और नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे प्रयागराज और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भारी ट्रैफिक का दबाव बन गया है। स्थिति संभालने के लिए कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त कर वापस भेजा जा रहा है। एनई रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिनमें सारनाथ एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भी 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं 11 ट्रेनों के रूट बदले गए है। महाकुंभ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार व्यवस्था में बदलाव कर रहा है।

error: Content is protected !!