Vedant Samachar

आज से फिर शुरू हो रहा IPL, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स होंगे आमने सामने, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,17 मई 2025। RCB vs KKR: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के चलते स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब फिर पिच पर लौटने को तैयार है। शनिवार यानी 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले की सबसे खास बात होगी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। फैंस की निगाहें एक बार फिर उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

लगभग 10 दिन के अंतराल के बाद दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेंगी। आरसीबी ने अब तक 11 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ में लगभग पक्की जगह दिला देगी। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के लिए मुकाबला करो या मरो जैसा है। 12 मैचों में 11 अंक जुटाने वाली टीम फिलहाल छठे पायदान पर है और एक और हार उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला..

1-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच कब और कहां खेला जाएगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 17 मई को खेला जाएगा।

2-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच कितने बजे शुरू होगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच 7:30 बजे शुरू होगा।

3-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में टॉस कब होगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्किया, स्पेंसर जॉनसन।

Share This Article