Vedant Samachar

BREAKING NEWS:रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने चलती ट्रेन से गिरी महिला की बचाई जान

Vedant Samachar
2 Min Read

भोपाल,06 मार्च 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती ट्रेन से गिरी एक महिला के लिए रेलवे सुरक्षा बल का जवान देवदूत बन गया। महिला रेल के पहियों के बीच पहुंचती, उससे पहले ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि घटना बुधवार की रात की है, जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बिना रुके गुजर रही थी। इसी दौरान भोपाल निवासी 24 वर्षीय महिला यात्री नेहा, जो ललितपुर से भोपाल की यात्रा कर रही थी, गलती से इस गाड़ी में सवार हो गई थी।

जब उसे पता चला कि यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकेगी, तो घबराहट में उसने चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान वह संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगी। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक सुनील कुमार ने त्वरित निर्णय लेते हुए तत्परता से महिला यात्री को पकड़कर सुरक्षित बाहर खींच लिया। यदि आरक्षक सुनील कुमार समय पर समझदारी और सक्रियता से प्रयास नहीं करते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उनकी सतर्कता एवं सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने इस घटना पर कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आरक्षक सुनील कुमार के साहस और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, यह जानलेवा हो सकता है। रेलवे का सुरक्षा बल हर समय सतर्क रहता है, लेकिन यात्रियों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।

Share This Article