Vedant Samachar

BREAKING NEWS:प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ बिक्री करते हुए 02 आरोपी एवं सप्लायर सहित 03 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम को मिली सफलता

Vedant Samachar
4 Min Read

जांजगीर चांपा, 02 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। जिले की पुलिस को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ बिक्री करते हुए 02 आरोपी एवं सप्लायर सहित 03 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 134 नग प्रतिबंध कफ सिरप one rex कीमती 26130/-₹, बिक्री रकम 18370/₹, एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी तथा 03 नग मोबइल सहित कुल कीमती 165000/ रुपए जप्त किया गया।

प्रकरण में end-to-end विवेचना के तहत सप्लायर को किया गया गिरफ्तार अवैध नशीली दवाओ की बिक्री पर चाम्पा पुलिस टीम की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। सभी आरोपियों को धारा NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

नाम आरोपी –

  1. नीतेश देवांगन पिता जुगल किशोर देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम सिवनी चांपा
  2. मेवालाल राठौर पिता मोहनलाल राठौर उम्र 26 वर्ष सिवनी चांपा
  3. महेन्द्र साहू पिता किशन साहू उम्र 36 साल साकिन मेन रोड पेंड्री जांजगीर

विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी द्वारा थाना चांपा से विशेष टीम गठित कर नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01-4-2025 को थाना चाम्पा से पुलिस टीम थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था जो पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला के ग्राम सिवनी में एक व्यक्ती प्रतिबंधित सिरप की बिक्री कर रहा है की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर रेड कारवाई किया गया जो मौके पर एक लड़का पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक मे था जिसे दौड़कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नीतेश देवांगन ग्राम सिवनी बताया जिसके कब्जे से 60 नग प्रतिबंध कफ सिरप one rex मिला पुछ्ताछ करने पर उसने अपने साथी मेवालाल के साथ सिरप को बेचना बताया आरोपी की सूचना पर उसके आरोपी दोस्त मेवालाल के घर में रेड कारवाई किया गया जिसके कब्जे से भी 60 नग प्रतिबंध कफ सिरप जप्त किया गया दोनों आरोपियों से सप्लायर के संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर ग्राम पेंड्री के महेन्द्र साहू से दवाइयां को लेना बताने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा सप्लायर के घर दबिश दिया गया जो सप्लायर महेन्द्र साहू उपस्थित नहीं मिला जिसका मोबाइल नंबर लेकर लोकेशन प्राप्त किया गया तथा लोकेशन के आधार पर सप्लायर महेन्द्र साहू को हथनेवरा चौक के पास पकड़ा गया उसके पास रखें स्कूटी को चेक करने पर स्कूटी की डिक्की से 14 नग one rex तथा बिक्री रकम 18370/ रुपए जप्त किया गया इस तरह पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया नशीली दवाइयां के विरुद्ध चांपा थाना पुलिस टीम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उपनिरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सउनि अरुण सिंह, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, महिला आर सकुंतला नेताम, आर. वीरेश सिंह, आकाश कलोशिया डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज सिंह, सायबर सेल से प्रधान आर विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article