Vedant Samachar

BREAKING NEWS:संदिग्धों के खिलाफ पुलिस का सघन चेकिंग अभियान…

Vedant Samachar
2 Min Read

किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों की हो रही जांच

दुर्ग,10 मई 2025(वेदांत समाचार)। दुर्ग जिले में शनिवार सुबह से शारदापारा क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस टीम ने किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों की गहन जांच की, जिसमें फिंगरप्रिंट लेना और दस्तावेजों का सत्यापन शामिल था।

इस अभियान की निगरानी भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और छावनी थाना प्रभारी मोनिका पांडे ने की। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य शासन के निर्देश पर की जा रही है ताकि क्षेत्र में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और सत्यता सुनिश्चित की जा सके।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि अब तक 25 से 30 लोगों के फिंगरप्रिंट लिए जा चुके हैं और उनके आधार कार्ड, परीक्षा परिणाम तथा अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। यदि किसी के दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है या उस पर संदेह होता है, तो संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए यह अभियान विशेष रूप से उन लोगों पर केंद्रित है जो पाकिस्तान या बांग्लादेश से भारत आए हैं। कुछ दिन पहले ही इसी तरह की चेकिंग में पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

Share This Article