जांजगीर-चांपा,11मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के चांपा पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम कोसमंदा से आरोपिया रानी कौशिक निवासी ग्राम कोसमंदा थाना चांपा को पकड़ा जिसके कब्जे से 5-5 लीटर वाली जरीकेन में रखी कुल 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया और धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कारवाई किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.03.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।