मुंगेली,23मई 2025(वेदांत समाचार) । पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर और 26.42 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 4 हजार 225 रुपये है। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 2.59 लाख रुपये है। कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 3 लाख 63 हजार 225 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक देवांगन, मयंक साहू, राजकुमार देवांगन और साहिल ठाकुर के रूप में हुई है। ये सभी मुंगेली जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 21, 22, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी अवैध नशा या मादक पदार्थ की तस्करी या बिक्री करने की जानकारी हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।