जांजगीर-चांपा,23मई 2025(वेदांत समाचार)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला छड़ चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल एक आरक्षक सहित 4 आरोपी और 4 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से लाखों का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भवन निर्माण सामग्री छड़, ग्रेनाइट पत्थर और पत्थर की चौखट चोरी की सामग्री बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और पिकअप वाहन भी जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने चोरी में संलिप्त आरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले या किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- शशिकांत कश्यप (आरक्षक)
- उदय कुमार यादव
- राजू देवांगन
- मनीष मिश्रा
- 4 नाबालिग (विधि से संघर्षरत बालक)
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पृथक से की जाएगी।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना चांपा, जांजगीर कोतवाली और साइबर सेल की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।