Vedant Samachar

BREAKING NEWS:एमपी की शराब छत्तीसगढ़ में खपा रहा था तस्कर, शीशी में छ0ग0 का लेबल और सील लगाकर बेचने का हुआ खुलासा…

Vedant Samachar
3 Min Read

फार्म हाउस में मिला अवैध शराब का बड़ा जखीरा

राजनांदगांव,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के करवारी-लतमर्रा स्थित कच्चे मार्ग में एक फार्म हाउस से अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद करने के बाद पुलिस को तस्करी को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां मिली है। यहां पुलिस ने 28 लाख कीमत की शराब की 400 से ज्यादा पेटियां बरामद की, वहीं फार्म हाउस से पुलिस को लेबल, हालमार्क और खाली शाीशियां भी मिली है।

पुलिस को अंदेशा है कि तस्कर द्वारा मध्यप्रदेश की शराब को बेचने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के नकली हॉलमार्क, लेबल के जरिये बॉटलिंग की जा रही थी। फिलहाल मुख्य तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ पुलिस ने छापामार कर फार्म हाउस से शराब की सैकड़ों पेटियां जब्त की है। हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले आरोपी फरार हो गया था। जब्त शराब की बाजार में लगभग 28 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।

डोंगरगढ़ इलाके करवारी गांव में रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस में भारी मात्रा में अवैध शराब को छुपाकर रखा गया है। यहां कमरे के अन्दर तल घर बना हुआ है जिसके अन्दर बहुत मात्रा में खाली शीशी जिसमें कोई स्टीकर व ढक्कन नहीं लगा हुआ है, बहुत मात्रा में गोवा व्हिस्की शराब का स्टीकर जिसे 180 एम0एल0 पौवा में लगाया जाता है व एक बंडल सील करने का रोल रखा हुआ मिला है। जिसे देखकर प्रतीत होता है कि दीगर राज्य की शराब को लाकर खाली शीशी मे छ0ग0 का लेबल और सील लगाकर अवैध रूप से बेचने का काम किया जाता था।

एक जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित नेताम का डोंगरगढ़ शहर में भी घर है। वह पुलिस को चकमा देकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है। पुलिस के पास अवैध शराब के कारोबार से जुड़े अहम जानकारियां भी हाथ लगी है। इस छापे में 3888 बल्क लीटर शराब कीमती 27,32670/-रू बरामद हुआ। फिलहाल आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता रमेश नेताम निवासी थाना चौक डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव फरार है। आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम आदतन आरोपी है। उसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ व अन्य थाना में आबकारी अधिनियम के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं।

आशंका है कि उक्त कारोबार के पीछे कुछ नामचीन लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस ऐसे लोगों की संलिप्तता को लेकर भी जांच में जुटी हुई है।

Share This Article