Vedant Samachar

BREAKING NEWS : जनपद पंचायत के सामने मकान में युवती की चुनरी को फंदा बनाकर झूली युवती, सुसाइड से इलाके में मातम….

Vedant samachar
1 Min Read

रायगढ़,26मई 2025(वेदांत समाचार) : जनपद पंचायत के सामने मकान में युवती की चुनरी से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 15 का है. मिली जानकारी अनुसार 25 वर्षीय अनिया पुजारी पिता स्व. कौशलेस पुजारी जनपद पंचायत के सामने लाला कनौजिया के घर में किराए के मकान में रहती थी. सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से अंदर देखा तो चुनरी में अनिया पुजारी की लाश लटक रही थी. यह जानकारी आग की तरह मोहल्ले में फैली और देखते ही देखते मौके पर पड़ोसियों का जमावड़ा लग गया. परिजनों ने घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है.

Share This Article