Vedant Samachar

BREAKING NEWS:ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Vedant Samachar
2 Min Read

कंकेर,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस खंड पर पहले डीजल से चलने वाली डेमू ट्रेन चलती थी। भानुप्रतापपुर में पहली बार पहुंची मेमू ट्रेन का नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर और नगरवासियों ने पूजा-अर्चना कर स्वागत किया । इसके बाद राठौर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

ट्रेन पायलटों को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। निखिल सिंह राठौर ने कहा भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लिए यह एक और उपलब्धि है इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन तक सुगम रास्ता बनाने का प्रयास भी जारी है, जो जल्द पूरा होगा। अनंत गोपाल कोठारी ने कहा यह भानुप्रतापपुर के लिए बड़ी सौगात है । रेलवे विभाग हमारी मांगों को एक-एक कर पूरा कर रहा है।

स्टेशन मास्टर कमल नारायण साहू ने बताया मेमू ट्रेन समय पर चलेगी । इससे प्रदूषण नहीं होगा। यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे । मेमू ट्रेन में एसी कोच भी जोड़े जा सकते हैं । इस मौके पर मोहन हर्दवानी, नरोत्तम सिंह चौहान, नरेश जैन, वरुण खापर्डे, लक्ष्मण कुलदीप, मिलन साहू, राजकुमार दुबे, मनीष एस और राहुल शुक्ला मौजूद रहे।

Share This Article