BREAKING NEWS:निगम अमले के साथ महापौर ने किया नगर भ्रमण

एमसीबी,20 मार्च 2025 । नगर पालिक निगम चिरमिरी के प्रथम नागरिक महापौर रामनरेश राय पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रतिदिन नगर का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला व निगम के एमआईसी सदस्य नरेन्द्र साहू के साथ शहर के गोदरीपारा चर्च लाइन, गुरुद्वारे, डोमनहिल शहरी स्वास्थ्य केंद्र, डोमनहिल पीएचई के पंप हाउस का निरीक्षण स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर किया।

गोदरीपारा क्षेत्र में आने वाली भीषण गर्मी में आम जनों को पेयजल सहित निस्तारी जल समस्या पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने निगम के जल विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति करने निर्देशित किया। इसी प्रकार, शहरी स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में बन रहे प्रसव कक्ष निर्माण को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने की उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी, साथ ही अस्पताल के एएमसी वार्ड, पीएनसी वार्ड का भी औचक निरीक्षण किया।

महापौर ने डोमनहिल और हल्दीबाड़ी मार्ग के चौक पास बने पीएचई के पंप हाउस का भी निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। मौके पर दूरभाष के माध्यम से बात कर पीएचई के अधिकारी को पंप हाउस में आवश्यक सुधार करने निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 ओडीएफ प्लस प्लस पर विशेष जोर देने तथा सफाई कार्य तेजी से करने के लिए निगम को निर्देशित किया। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता विजय बधावन व जल विभाग के प्रहलाद पाठक मौजूद रहे।