Vedant Samachar

BREAKING NEWS:कोटाडबरी गांव में पुराने ज़मीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक की गई जान दूसरा घायल!

Vedant Samachar
1 Min Read

चांपा,05 मई 2025(वेदांत समाचार)। कोटाडबरी गांव आज शाम उस व$क्त दहल उठा जब पुराने ज़मीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दर्दनाक घटना में शांति पटेल उर्फ गणेश (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस झगड़े का आरोपी भेष कुमार पटेल है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच ज़मीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आज हिंसक टकराव में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आय चांपा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल चांपा पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Share This Article