बलरामपुर,07 मार्च 2025 । प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन अपराशियों द्वारा महिलाओ के साथ लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला का अपहरण कर उसे जंगल में ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी तरफ महिला का अपहरण कर उसे जंगल की ओर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।