चिरमिरी ,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस और रेलवे साइडिंग में पर्यावरणीय अनियमितताओं की शिकायत पर संयुक्त टीम ने जांच अभियान चलाया। इस टीम में पर्यावरण विभाग अंबिकापुर, खनिज विभाग, एसडीएम चिरमिरी, और आयुक्त नगर निगम चिरमिरी के अधिकारी शामिल थे।
संयुक्त टीम ने सबसे पहले चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस का निरीक्षण किया। टीम ने ब्लास्टिंग वाले स्थानों की जांच की और पर्यावरण संबंधी आकलन के लिए मशीनें भी लगाईं। इसके बाद रेलवे साइडिंग चिरमिरी पहुंचकर कोल लोडिंग प्रक्रिया की जांच की गई। जांच के दौरान टीपी (ट्रांजिट पास) में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
ये भी पढ़ें : मुंगेली पुलिस लाइन में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन
हालांकि, कार्रवाई के दौरान विवाद तब बढ़ा जब संयुक्त टीम ने रेलवे साइडिंग पर कोयला लोडिंग को लगभग दो घंटे तक रोक दिया। अधिकारियों का कहना था कि एसईसीएल द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे। लेकिन बाद में अचानक टीम ने एसईसीएल अधिकारियों को नोटिस थमाकर वहां से प्रस्थान कर लिया।
इस पूरे मामले पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी ने बताया कि कलेक्टर और महाप्रबंधक चिरमिरी के बीच टेलीफोन पर चर्चा के बाद ही संयुक्त टीम ने वहां से रवाना होने का निर्णय लिया।