बिहार,04अप्रैल 2025 : मुंगेर में एक बार फिर जमीन के लेनदेन को लेकर हिंसा और साजिश का मामला सामने आया है। पूरब सराय निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक शंकर प्रसाद के साथ मारपीट और अपहरण की वारदात ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है।
इलाज के बहाने ले गए और कमरे में बंद कर की पिटाई
मामला 1 अप्रैल की शाम का है। दो अज्ञात युवक मरीज के इलाज के बहाने चिकित्सक को संदलपुर स्थित क्लिनिक से अपने साथ जमालपुर ले गए। वहां एक मकान में ले जाकर उन्हें कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित के शरीर पर कई स्थानों पर काले निशान पाए गए हैं।
2023 के जमीन सौदे से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद 2023 में हुए एक जमीन सौदे से जुड़ा है। नौवागढ़ी भगत सिंह चौक निवासी विकास कुमार ने चिकित्सक को जमालपुर बाईपास और बांका के पास की दो कट्ठा जमीन दिखाई थी। सौदे के तहत चिकित्सक ने 5 लाख रुपए अग्रिम भुगतान किए थे। लेकिन बाद में विकास ने जमीन न बेचने की बात कहकर एक चेक थमा दिया, जो बाद में बाउंस हो गया।
पुलिस केस दर्ज होने के बाद बढ़ा तनाव
जब विकास ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, तो चिकित्सक ने पूरब सराय थाना में मामला दर्ज कराया, जिसका केस नंबर 380/23 है। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद से उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।
रस्सी से बांधकर कमरे में छोड़ भागे आरोपी
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के बाद हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उन्हें कमरे में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह उन्होंने खुद को रस्सी से छुड़ाया और दरवाजे को ईंट से बजाकर आवाज लगाई। तभी ऊपर के माले पर रह रहे कुछ छात्रों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
चिकित्सक ने लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप
चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी विकास कुमार उनकी स्कूटी लेकर हम्जापुर थाना की ओर चला गया और उसमें अवैध हथियार रखकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पर भी उठे सवाल
चिकित्सक ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।