बिलासपुर,25 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। रतनपुर के पवित्र महामाया कुंड के किनारे एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हतप्रभ कर दिया है। कुंड के पास जाल में फंसे हुए 30 कछुओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। चैत्र नवरात्रि की तैयारियों के बीच हुई इस घटना ने मंदिर प्रबंधन, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। कछुओं की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है, लेकिन इस घटना ने कई अनसुलझे सवालों को जन्म दे दिया है।
बता दें कि महामाया कुंड, जो मंदिर से सटा हुआ है, एक संरक्षित जलाशय है। मंदिर ट्रस्ट ने यहां कपड़ा धोने, नहाने और मछली पकड़ने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद, कुंड में जाल डालने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि घटना के समय मंदिर का सीसीटीवी कैमरा बंद था और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जाल डालने वालों को न तो देखा और न ही रोका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंड में कछुए प्राकृतिक रूप से रहते हैं और उनकी मौजूदगी को शुभ माना जाता है। लेकिन जाल में फंसकर उनकी मौत ने पर्यावरण प्रेमियों और श्रद्धालुओं में आक्रोश पैदा कर दिया है। एक श्रद्धालु ने कहा, नवरात्रि से पहले ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ट्रस्ट को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल और कछुओं के शवों को कब्जे में लिया है और मौत के कारणों की जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं।