BREAKING NEWS:एचडीएफसी बैंक मैनेजर का फर्जीवाड़ा, 5 साल तक खोले फर्जी खाते, ऑनलाइन सट्टे के 82 लाख जमा, गिरफ्तार…

रायपुर ,20 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। बैंक के ब्रांच मैनेजर नितिन देवांगन ने फर्जी खाते खुलवाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के 82 लाख 83 हजार रुपये से अधिक की रकम जमा कराई। यह खेल पिछले 5 सालों से यानी 2020 से 2025 तक चलता रहा। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि नितिन देवांगन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी खातों के जरिए इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया। देवेंद्र नगर थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना बैंकिंग सिस्टम में विश्वास की साख पर सवाल उठाती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।