Vedant Samachar

BREAKING NEWS:पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, चार बच्चों की मौत, 38 घायल…

Vedant samachar
1 Min Read

क्वेटा,21 मई 2025। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया। इस हमले में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने जीरो पॉइंट के पास स्कूल बस को टारगेट किया।

पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब बस जीरो पॉइंट के करीब थी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। इस हमले ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “बच्चों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” सरकार ने हमले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को सजा देने का वादा किया है।

Share This Article