BREAKING NEWS:पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत

बनासकांठा,01अप्रैल 2025 । बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में पटाखा गोदाम में आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि इस घटना में 17 लोगों की दर्दनाक तरीके से जिंदा जलकर मौत हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा कि आग संभवतः जल तापन बॉयलर विस्फोट के कारण लगी है। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा, कई मजदूर अभी घायल बताए जा रहे, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।