बिजनौर,29अप्रैल 2025। बिजनौर के गांव रामपुर आशा में खेत में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब आसपास के खेतों में किसान काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. किसानों को पड़ोस के खेत से गोली चलने की आवाजें सुनाई दीं. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि खेत में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है. उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे. लेकिन देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो पाई. किसानों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए थे. फायरिंग के बाद उनमें से दो लोग मोटरसाइकिल पर वापस जाते दिखे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अगली सुबह युवक की पहचान कीरतपुर के मोहल्ला अंसारियांन निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में हुई. फारूक के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के ही दो युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद उनके बीच क्या विवाद हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया. परिजनों का कहना है कि फारूक की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके शरीर पर पांच गोलियों के निशान हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लेकिन आरोपी फरार हैं. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.