राजस्थान,29अप्रैल 2025। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के तलवंडी में नीट एग्जाम की तैयार कर रहे एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम इकबाल है, जो कि बिहार का रहने वाला था. 20 दिन पहले ही कोटा आया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चाचा आसिफ के मुताबिक, 16 साल का इकबाल 20 दिन पहले नीट की तैयारी करने बिहार से कोटा आया था. 27 अप्रैल की रात को इकबाल से बात हुई थी. उसने सबकुछ ठीक बताया था. उसने कहा था, ”मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूं. आपसे बाद में बात करता हूं.” इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि इकबाल 11वीं क्लास का छात्र था. बिहार के दतिया जिला के दरियापुर गांव से कोटा आया था. उसके परिजनों ने कोटा शहर के तलवंडी इलाके में कमरा दिलवाया था. लेकिन उसकी मौत ने सबको हैरान कर दिया है. अभी तक खुदकुशी के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों से भी पूछताछ हो रही है.