कोरबा,22 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : जब्ती की कार्रवाई के 4 महीने बाद भी नीलगिरी की बल्ली लावारिस हालत में पड़ी हुई है, जबकि राजस्व विभाग के अमले ने कार्रवाई के बाद वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। बताया गया कि ग्राम पंचायत चैतमा के आश्रित मोहल्ला भरूहामुड़ा में 60 से 70 की संख्या में नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी। इसके बाद बल्ली को माजदा वाहन में लोड कर ले जाया जा रहा था। राजस्व विभाग के अमले को सूचना मिलने पर कार्रवाई की और नीलगिरी के बल्ली की जब्ती की कार्रवाई की। इसके बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया, मगर कार्रवाई के 4 माह बीतने के बाद भी नीलगिरी मौके पर ही पड़ी हुई है। इसका उठाव नहीं किया गया है। जब्त नीलगिरी की बल्ली लावारिस हालत में मिली।