Vedant Samachar

BREAKING NEWS:सड़क में गिरी हुई थी बिजली तार,DRG जवान आए करंट की चपेट में…

Vedant samachar
1 Min Read

कांकेर,21 मई 2025(वेदांत समाचार)। नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे जवानों पर सर्चिंग से वापस लौटते समय बिजली की तार टूट कर गिर गई. तार की चपेट में आने से जा रहे दो जवान झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, डीआरजी के दो जवान धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले सर्चिंग के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, रास्ते में बिजली की तार टूटकर बाइक में फंस गई. तार से बह रहे करंट की वजह से दोनों जवान झुलस गए, जिनमें से धर्मेंद्र सोरी का हाथ काफी झुलस गया है. वहीं संजय गढ़पायले की हालत सामान्य बताई जा रही है. जवानों के झुलसने की सूचना मिलने पर अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष बंसोड उनकी स्थिति जानने अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. फिलहाल, दोनों घायल जवानों का अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.

Share This Article