सक्ती ,14अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । डभरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में थाना चौक डभरा पर लोहे का बड़ा पंडाल लगाया जा रहा था। उसी दौरान एक ट्रेलर वाहन ने पंडाल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राह चलते कई लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन एक व्यक्ति को चोंट आने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि पंडाल थाना चौक के चारों ओर बनाया जा रहा था, जिससे चारों दिशाओं—डभरा-खरसिया मार्ग, चंद्रपुर-डभरा मार्ग और डभरा-छपोरा मार्ग—पर भारी जाम लग गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोहे का यह पंडाल रोड को पूरी तरह जाम कर बना दिया गया था, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या इस पंडाल के लिए प्रशासन या पुलिस विभाग से अनुमति ली गई थी या नहीं।