Vedant Samachar

Breaking news:शादी का झांसा देकर DSP ने किया दुष्कर्म, युवती ने आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत

Vedant Samachar
2 Min Read

दुर्ग,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पदस्थ एक DSP पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। 21 वर्षीय पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

शिकायत के अनुसार, दुर्ग पुलिस में पदस्थ DSP विनोद मिंज से युवती की पहचान 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और DSP ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने इनकार कर दिया।

पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई
पीड़िता का आरोप है कि DSP पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन उसने यह सच्चाई छिपाई। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च 2025 को आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article