जगदलपुर,07 मई 2025(वेदांत समाचार)| बिजली का करंट लगने से गंभीर बच्चे को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जीवनदान दे दिया है। बताया जाता है कि बीते 18 अप्रैल की शाम अचानक उसे बिजली का झटका लगा और इसके चलते वह कोमा में चला गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर मेकॉज पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक केशलूर निवासी 9 साल का प्रकाश अपने घर के पास 18 अप्रैल की शाम करीब 4.30 बजे खेल रहा था। इसी बीच अचानक उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
बाद में परिजनों ने उसे घर पर ही सीपीआर देकर उसकी सांस वापस लाने का प्रयास किया। मेकॉज में अस्पताल अधीक्षक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू और उनकी टीम ने जब जांच की। उसे वेंटिलेटर पर रखा, जहां वह करीब 20 घंटों तक रहा। वेंटिलेटर पर ही उसका इलाज डॉक्टरों ने किया।