Vedant Samachar

BREAKING NEWS:दीपका की चखना सेंटर में गंदगी सुविधा के दावों की हवा निकली

Vedant Samachar
2 Min Read

यहां आने वाले वर्ग को हो रही परेशानी


कोरबा,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। देशी-विदेशी शराब और बीयर की बिक्री से सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है। इस मामले में उपयोगकर्ता विभाग के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं। इसलिए कोरबा जिले में अनेक शराब दुकानों के परिसर में ही चखना सेंटर शुरू किया गया है। दीपका में मुख्य मार्ग पर संचालित इस सेंटर में सुविधाएं गायब है। इसलिए उपभोक्ता त्रस्त हैं।


खबर के मुताबिक दीपका के इस अहाता का संचालन करने वाले ठेकेदार के द्वारा न तो सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही साफ-सफाई पर। बैठक व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। यहां से लेकर आगे के हिस्से में खाली बोतलों का अंबार है। गंदगी के बीच शराब के शौकीनों को अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। शराब खरीदने और चखना लेने के दौरान धन राशि का देने के बावजूद लोगों को परेशानियां हैं। बार-बार इसे लेकर मामला गर्म हो रहा है। मांग की जा रही है कि सुविधाएं बेहतर करने पर गंभीरता दिखाई जाए।


व्यवस्था बेहतर होना जरूरी


जहां भी अहाते चल रहे हैं वहां साफ-सफाई और व्यवस्था बेहतर होना जरूरी है। समय-समय पर इसका निरीक्षण किया जाता है। कुछ मामलों में कार्रवाई की गई है। आगे भी ध्यान दिया जाएगा।


– आशा सिंह, सहा. संचालक, आबकारी विभाग, कोरबा

Share This Article