Vedant Samachar

BREAKING NEWS:कलेक्टरेट के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन मंजिला इमारत में चढ़ा युवक, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की ट्रैफिक पुलिस ने बचाई जान

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर,06अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कलेक्टरेट के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक मल्टी लेवल पार्किंग की तीन मंज़िला बिल्डिंग की छत पर जा चढ़ा और किनारे खड़े होकर नीचे झांकने लगा। इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और लोग सांसें थामे तमाशा देखते रहे।

तभी मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और बिना देर किए स्थिति को संभालने में जुट गए। कुछ जवानों ने नीचे से युवक को शांत करने का प्रयास किया, तो वहीं अन्य जवान सीडीओ के रास्ते ऊपर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पास ही का रहने वाला है। ट्रैफिक पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली.

Share This Article