पत्थलगांव,29 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । बीती रात शहर में एक भयावह हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। कोयले से लदा एक अनियंत्रित हाइवा बस स्टैंड के पास राज ऑटो टायर की दुकान के सामने पलट गया। ट्रक में भरा कोयला दुकान का शटर तोड़ते हुए मकान के अंदर तक पहुंच गया। घटना इतनी तीव्र थी कि लोग समझ ही नहीं पाए कि यह कोई ट्रक पलटा है या घर के भीतर कोयले की खदान खुल गई है।
पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। भारी भरकम ट्रक को सीधा करने के लिए दो क्रेनों की मदद ली गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान और मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
बड़े वाहनों की आवाजाही बनी मुसीबत
पत्थलगांव शहर में भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही अब आम लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। शहर के भीतर से गुजरने वाले ट्रक और बड़े वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्थानीय नागरिक वर्षों से रायगढ़-जशपुर मार्ग के लिए बायपास निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह मुद्दा लंबित पड़ा हुआ है।
बायपास को मिली मंजूरी, फिर भी अधर में काम
हाल ही में नेशनल हाईवे 43 के अंतर्गत अंबिकापुर से पत्थलगांव के लिए बायपास निर्माण की मंजूरी दी गई थी, जिसमें 200 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हुआ था। इसके बावजूद, प्रशासनिक लापरवाही और ठेकेदारों की सुस्ती के चलते अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
कब मिलेगा शहर को राहत?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक बायपास का निर्माण पूरा नहीं होगा, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे। “कहीं ट्रक सड़क पर पलट रहे हैं, तो कहीं कोयला घरों में घुस रहा है। प्रशासन कब जागेगा, यह तो समय ही बताएगा,” – एक स्थानीय निवासी ने चिंता जताई।