Vedant Samachar

BREAKING NEWS:चांपा पुलिस ने अनाचार के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

Vedant samachar
2 Min Read

जांजगीर-चांपा,21 मई 2025(वेदांत समाचार)। चांपा पुलिस ने अनाचार (दुष्कर्म) के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार पटेल, नरेंद्र कुमार पटेल, रामकुमार पटेल और धरम चौहान के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी घटना के बाद अन्य राज्य में भागने की फिराक में थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 18 मई 2025 को पीड़िता के घर पर भोजन किया और उसके पिता के सो जाने के बाद पीड़िता के साथ बारी-बारी से अनाचार किया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पीड़िता ने अगले दिन अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना चांपा में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा से एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और करतला के पास ट्रक में बैठे चारों आरोपियों को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Share This Article