Vedant Samachar

BREAKING NEWS:आंगनबाड़ी में खाई थी गोभी की सब्जी, अचानक बिगड़ी तबियत, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

Vedant Samachar
2 Min Read

जगदलपुर ,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी समेत अन्य खाना खाने के बाद 7 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। इनमें एक 2 साल की एक बच्ची भी है। बताया जा रहा है सभी को अचानक पेट में दर्द हुआ। उल्टी-दस्त शुरू हुई जिसके बाद आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल, यह मामला दंतेवाड़ा के कूपेर गांव का है। एक दिन पहले गांव के आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी बनी थी। जिसे बच्चों ने खाया। जब सब्जी बच गई तो आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी के पास में स्थिति 1-2 घर के ग्रामीणों को सब्जी दे दी। सब्जी खाने के बाद अचानक से ग्रामीणों की तबियत खराब हो गई।

2 साल की बच्ची भी बीमार

पहले 2 साल की बच्ची की तबियत बिगड़ी। इसने आंगनबाड़ी में ही सब्जी खाई थी। जिसके बाद अन्य 6 ग्रामीणों को भी उल्टी-दस्त होनी शुरू हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया है। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल सभी की स्थिति ठीक है।

गर्मी की वजह से खराब हुई थी सब्जी

बताया जा रहा है कि गर्मी में सब्जी बनाकर रखी हुई थी, जो खराब हो गई थी। खाने योग्य नहीं थी। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने समझा नहीं और इसे सभी को खिला दिया। जिससे तबियत बिगड़ी है।

Share This Article