Vedant Samachar

BREAKING NEWS:कारोबारी को उतारा मौत के घाट, तीसरी पत्नी निकली आरोपी….

Vedant Samachar
1 Min Read

हैदराबाद,05मार्च 2025: तेलंगाना के हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक 57 वर्षीय व्यक्ति की उसकी तीसरी पत्नी ने हाथ-पैर बांधकर सौतेले बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि मृतक रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा था और मंगलवार को उसकी तीसरी पत्नी, सौतेले बेटे और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. व्यक्ति का शव मंगलवार को उसी फ्लैट से बरामद हुआ, जहां उसकी तीसरी पत्नी रहती थी.

पुलिस ने बताया कि तीसरी पत्नी ने सोते समय उसके हाथ और पैर बांध दिए थे. इसके बाद बेटे और एक अन्य व्यक्ति को बुला लिया. जिसके बाद तीनों ने मिलकर पहले उसे पीटा, फिर मुंह में कपड़ा भर दिया और फिर गला काटकर हत्या कर दी. हालांकि, व्यक्ति की हत्या क्यों की गई? इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. हत्या के पीछे का असली मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है. हत्या के बाद से ही तीनों फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Share This Article