Vedant Samachar

BREAKING NEWS:ब्रेन डेड व्यक्ति के शरीर में स्टडी, ट्रांसप्लांट किया गया सुअर का लीवर

Vedant Samachar
2 Min Read

चीन,27 मार्च 2025 । चीन के एक हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। रिपोर्ट के अनुसार इन डॉक्टरों ने आनुवांशिक रूप से संशोधित किे गए एक सुअर के लीवर को एक ब्रैन डैड व्यक्ति में ट्रांसप्लांट कर दिया। इस प्रक्रिया के बाद यह यह लीवर व्यक्ति के शरीर के अंदर करीब 10 दिनों तक सही तरीके से काम करता रहा। सुअर से मानव में की गई इस सर्जरी को अपने तरह की पहली सर्जरी माना जा रहा है। अगर इस तरह के ट्रांसप्लांट में सफलता मिलती है तो यह मानव इतिहास की एक बड़ी क्रांति होगी।

चीन के शीआन में झिजिंग अस्पताल में इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर प्रोफेसर लिन वांग ने बताया कि यह पहली बार है जह हमने यह जानने की कोशिश की क्या सुअर का लीवर इंसानी शरीर के भीतर अच्छी तरह से काम कर सकता है और क्या भविष्य में यह मूल इंसानी लीवर की जगह ले सकता है। इस ऑपरेशन के जरिए हमें जो सफलता हासिल हुई है वह हमारे लिए किसी सपने की तरह है। आपको बता दें कि चीन में 2022 से सुअर के अंगों को मानव में ट्रांसप्लांट करने पर काम किया जा रहा है। लीवर ट्रांसप्लांट की यह घटना एक बड़ी श्रृंखला का हिस्सा है। इसी तरह की प्रक्रियाएं अमेरिका में भी जारी हैं। अमेरिका और चीन में कुछ रोगियों को सुअर के दिल, गुर्दे और थाइमस की ग्रंथि का ट्रांसप्लांट किया गया था। हालांकि इस प्रक्रिया के बाद कई लोग कुछ समय बाद ही मर गए। अभी तक उनकी मृत्यु का सही कारण सामने नहीं आ सका है। क्योंकि यह ट्रांसप्लांट ऐसे लोगों में किया गया था जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। ट्रांसप्लांट के बाद कई लोग ऐसे भी सामने आए, जो पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर को चले गए।

Share This Article