Vedant Samachar

BREAKING NEWS:पुलिस अधिकारी के झांसे में आ गए सटोरिए, 2 लाख रिश्वत देकर भी गए जेल…

Vedant Samachar
1 Min Read

कवर्धा,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): जिले के पोड़ी पुलिस चौकी में बीती रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरकर आधी रात तक विरोध-प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने एएसआई पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप लगाया. आखिरकार प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया. इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. पोड़ी चौकी में पदस्थ दिनेश झरिया ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है. पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात बात कर रहे थे. लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसा नही लिया गया है.

Share This Article